केन्द्र सरकार ने बीते दिनों लद्दाख में सौर ऊर्जा के विकास के लिए एक योजना के तहत 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। मौजूदा वक़्त में भारत की
की ज़रूरत को देखते हुए इस योजना की घोषणा की गई। इस योजना के तहत भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने 2023 तक 7,500 मेगावाट सौर ऊर्जा की स्थापना का लक्ष्य रखा है। दरअसल लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा ग्रहण की जा सकती है। यहाँ का आसमान अकसर खुला रहता है और बारिश भी बहुत कम होती है। इसके अलावा यहाँ पवन ऊर्जा देने वाली टर्बाइनें भी लगाई जा सकती है। लद्दाख में इस योजना के शुरू करने के लिए एक और अहम बात ये है कि सौर ऊर्जा के लिए बहुत अधिक भूमि की आवश्यकता होती है। ऐसे में लदाख में सरकार के पास काफी सरकारी जमीन भी है। सस्ती भूमि से सौर ऊर्जा की कीमतें कम जाएंगी सौर ऊर्जा प्लांट लगने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के
भी मौके पैदा होंगे।
DNS में आज हम जानेंगे भारत में सौर ऊर्जा की सभावनाओं और चुनौतियाँ के बारे में साथ ही समझेंगे कि सौर ऊर्जा क्या है और इसके लिए हो रहे सरकारी प्रयास के बारे में...
REPORT - DHYEYA PUBLICATION
VOICE - ANURAG PANDEY
EDITING - SONAL MISHRA
GRAPHICS - PANKAJ JAIN
0 Comments